युवक पर हुआ हमला वही 14 लाख की अफीम एवं डोडा पोस्त पकड़ा
चूरु शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक से लाठी और सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने युवक को गंभीर घायल हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां घायल युवक का डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद शहर के वार्ड 52 पहुंचे। जहां काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही थी। वहीं, घायल और अचेत हालत में गुर्जरों की ढाणी निवासी सुरेंद्र गुर्जर (25) जमीन पर पड़ा था। उसे पुलिस की गाड़ी से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।हेड कॉन्स्टेबल सुभाष ने बताया कि सुरेंद्रचंद्र ने बताया कि घायल युवक सुरेन्द्र की वार्ड 52 में ही एल्यूमिनियम के गेट बनाने की दुकान है। उसके साथ लाठी और सरियों से मारपीट की गई है। मारपीट करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस घायल के पर्चा बयान के आधार पर ही मामले की कार्रवाई में लगी है। वही दूधवाखारा थाना पुलिस ने शनिवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से मक्की के दानों के कट्टों के बीच डोडा पोस्त और अफीम बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त व अफीम सहित ट्रक जब्त कर लिया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल प्रकाश और सुशील कुमार की अहम भूमिका रही।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि पुलिस ने एनएच 52 पर दूधवाखारा स्टैंड के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मक्की दाने के 465 कट्टे बीच रखी 60 किलो डोडा पोस्त और एक किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मक्की दाना, डोडा पोस्त और अफीम सहित ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक ड्राइवर धुरी पंजाब निवासी बलवंत सिंह (63) और कंडक्टर (36) गुरूसेवक सिंह को गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिक पूछताछ में ड्राइवर बलवंत सिंह ने बताया कि वह बेगू चितौड़गढ़ से ट्रक में मक्की दाना डालकर पंजाब ले जा रहा था। वहीं रास्ते में ही उसने डोडा पोस्त और अफीम भी लिया। जिसको पंजाब में तस्करी करने ले जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई में दूधवाखारा थाना के कॉन्स्टेबल प्रकाश व सुशील कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस की ओर से पकड़े गये डोडा पोस्त और अफीम की बाजार कीमत करीब 14 लाख रूपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, हैड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह, संजय कुमार, राजेश आदि शामिल थे। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी प्रकाश कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट