चिड़ावा पंचायत समिति की किठाना ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के लिए पहुंचे
झुंझुनूं, परिवहन मंत्री ओला बनेगे ग्वाला, किठाना की जनसुनवाई में कही यह बात। जी हां, चौकिये मत उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर विकास के कार्य करवा रही है। मैं भी राज्य सरकार में आप के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद हूं। मैं आपके ग्वालिये की तरह ही आपकी सेवा करूंगा। राजस्थान सरकार में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला शनिवार को जनसुनवाई करने चिड़ावा पंचायत समिति की किठाना ग्राम पंचायत में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता के विश्वास को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। बकौल बृजेंद्र ओला उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीशराम ओला की जीत में किठाना गांव का हमेशा अहम योगदान रहता था। सभा में पंचायत समिति सदस्य अमित ओला ने गांव में खेल स्टेडियम बनवाने की मांग रखी थी, जिस पर पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया, वहीं परिवहन राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला ने भी कहा कि वह भी इस कार्य में सहयोग करेंगे। वही किठाना से पदमपुरा तक की सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने कहा कि दो सड़कों का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में हो जाएगा, जबकि दो अगले वित्तीय वर्ष में होगी। मंत्री बृजेंद्र ओला ने उपस्थित जनसमूह को कहा कि किठाना से पदमपुरा के सड़क का निर्माण होने पर ही वे वोट मांगने आएंगे, उससे पहले वोट मांगने नहीं आएंगे। इस मौके पर बृजेंद्र ओला ने ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने की भी बात कही। उन्होंने जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज के विस्तार की बात कहते हुए बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों को भी उन्होंने विभिन्न परिलाभ दिलवाने में पहल की है। उन्होंने कहा कि वह इलाके के सभी समस्याएं राज्य सरकार तक पहुंचा कर उसका समाधान करवाएंगे। सभा की अध्यक्षता महेंद्र झाझड़िया ने की। वहीं पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, सरपंच सुभिता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजयपाल और मोहर सिंह सोलाना बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी समेत सैकड़ों लोगों का हुजूम मौजूद रहा।