गत विधानसभा चुनाव में तीनों प्रत्याशियों में ही बहुत कम रहा था मतों का अंतर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी विधानसभा में एक बार फिर से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर अबकी बार गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना के प्रत्याशी के रूप में अपनी ताल ठोक रहे हैं। वहीं भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक शुभ करण चौधरी को अपना प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया था। वही कल कांग्रेस ने फिर से एक बार गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे भगवाना राम सैनी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके चलते एक बार फिर से गत विधानसभा चुनाव के तीनों प्रत्याशियों में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में गुढ़ा 59362 मतों के साथ विजय घोषित हुए थे। वहीं भाजपा के शुभकरण चौधरी 53888 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और 52633 वोट लेकर कांग्रेस के भगवाना राम तीसरे स्थान पर रहे थे। इस प्रकार तीनों प्रत्याशियों में ही मतों का कुछ ज्यादा अंतर नहीं था। इसलिए जो जीता वही सिकंदर हो इस धारणा पर कायम नहीं रहा जा सकता क्योंकि इसका जीता जागता उदाहरण खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र है जहां पर बहुत कम मतों से विजय हुए डॉक्टर जितेंद्र सिंह को भी कांग्रेस ने मनीषा गुर्जर से रिप्लेस कर दिया है। इसलिए भले ही पुराने प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला हो रहा हो लेकिन इसमें मतदाताओं द्वारा नए समीकरण गढ़े जाना भी तय है। वही जातिगत आधार पर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 60000 सैनी मतदाता है वही जाट 55 से 60000 और राजपूत 24000, गुर्जर 24000, एससी 32000, एसटी 7000, मुस्लिम 9000 अन्य 39 000 के साथ कुल 255 000 वोट बताए जा रहे हैं। इस बार राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में मुस्लिम और एससी वोटो का भी इनसे दूर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है वही मुस्लिम और एससी के वोट भाजपा के साथ भी जाना पसंद नहीं करेंगे जिसके चलते यह वोट कांग्रेस के तरफ डायवर्ट हो सकते हैं। फिलहाल तो सभी मामलों पर कयास ही लगाए जा सकते हैं लेकिन 25 नवंबर को सारे नतीजे वोटिंग मशीन में कैद हो जाएंगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट