झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में हुई थी भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में लूट
हथियारबंद बदमाशों ने दिया था ढाई लाख से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में गत दिनों हुई भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस से हुई लाखो की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी में फाइनेंस कंपनी में हथियारबंद लोगों द्वारा की गई लूट को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा घटनास्थल के व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बदमाशों के हुलिए के आधार पर पहचान करवाई गई। आरोपियों को चिन्हित किया गया। सीआईए नारनौल हरियाणा से भी मदद ली गई। जिस पर आरोपियों को दस्तयाब किया गया। लूट की राशि और काम में लिए गए वाहन के लिए प्रयास किये जा रहे है। प्रदीप कुमार निवासी नांगल चौधरी हरियाणा एवं अजीत कुमार उर्फ जीतू निवासी भिवानी हरियाणा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। वही यह भी सामने आया है कि बापर्दा गिरफ्तार मुलजिम प्रदीप कुमार वर्तमान में धनराशि फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नारनौल में ब्रांच मैनेजर का काम करता है। वही दूसरा मुलजिम अजीत कुमार भी इसके साथ फाइनेंस में काम कर चुका है। वही इन्होंने उन फाइनेंस कंपनियों को अपना शिकार बनाने की सोची जहां पर सुरक्षा युक्तियां जैसे सीसीटीवी कैमरे आदि नहीं लगे हुए थे। इसके लिए उनके द्वारा फाइनेंस कंपनियों के ऑफिस की रेकी की गई। जो सुनसान जगह पर स्थित है। पिलानी फाइनेंस कंपनी से ₹262370 लूट कर यह कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर चले गए थे। वही फाइनेंस से संबंधित काम करने वाली कंपनियों द्वारा सुरक्षा युक्तियां जैसे सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का इस्तेमाल नहीं होने से ऐसी लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। वही जरूरी यह भी है कि इन फाइनेंस कंपनियों के लिए सुरक्षा युक्तियां को लेकर गाइडलाइन की पालना भी सख्ती से करवाई जाए।