पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मिली सफलता
रतनगढ़ में 9 टीमों ने 60 स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा 30 को
जिलेभर में 120 पुलिस टीमों ने 500 स्थानों पर दी है दबिश
200 से अधिक गिरफ्तारियां कर किए हैं कई मुकदमें भी दर्ज
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रतनगढ़ में पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में दहशत देखने को मिली। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली तथा अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रतनगढ़ दौरे पर रहे पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने इस संबंध में मंगलवार की शाम पत्रकार वार्ता भी की। एसपी ने बताया कि रतनगढ़ में 9 टीमों का गठन किया गया, जिसमें 54 पुलिस के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। इन टीमों ने 60 से अधिक संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान दो आरोपी ऐसे भी पकड़े गए हैं, जिनके पास हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने रतनगढ़ निवासी अजय कंडारा के पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है, वहीं राजेश उर्फ मोगली के पास से 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सात जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से पांच हजार 930 रुपए बरामद हुए। इसके अलावा एक स्थाई वारंटी, 14 गिरफ्तारी वारंटी, एक वांछित अपराधी, चार लोगों को धारा 151 में गिरफ्तार कर एक वाहन को जब्त किया गया है। एसपी मीना ने बताया कि चूरू जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराधों में लिप्त बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देकर 200 से अधिक गिरफ्तारियां की है। जिलेभर में करीब 700 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 120 टीमें बनाकर 500 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें 200 गिरफ्तारियां कर कई मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं। प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी देवानंद, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा व सीआई सुभाष बिजारणियां भी उपस्थित रहे।