सीएम गहलोत के जन्मदिन पर झुंझुनू में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के अभियान की शुरुआत
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की अनूठी पहल: ‘कंज्यूमर्स वॉईस’
गांधीवादी जीवन और जागरूक उपभोक्ता ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं: मनोज मील
झुंझुनूं, सूचना केंद्र सभागार में मंगलवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक कर जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के अभियान की शुरुआत की गई। आयोग सदस्य मनोज मील ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के जन्मदिन पर यह पहल शुरू की गई है और आगामी 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस तक जिले में इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रेस स्वतंत्रता दिवस की जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने स्कूली छात्रों को बताया कि हम खुशनसीब हैं कि हमें संविधान के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी मिली है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से संवाद के जरिए भी उनमें उपभोक्ता अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बताया गया। स्कूली छात्रों से खरीददारी करने पर बिल आवश्यक रूप से लेने की अपील की गई। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य मनोज मील ने बताया कि उपभोक्ता अधिकारों के जागरूकता आंदोलन को ‘उपभोक्ता की आवाज’ नाम दिया गया है। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर अदालतों में अधिवक्तागण उपभोक्ता अधिकारों की पैरवी करेंगे। जरूरतमंद उपभोक्ताओं की निशुल्क पैरवी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं ब्लॉक में एडवोकेट विजय सिंह चौधरी, एडवोकेट दीपक चौधरी होशियार सिंह सैनी और एडवोकेट राजीव कुमार महला निशुल्क पैरवी करेंगे। मलसीसर में एडवोकेट अमित कुमार चिड़ावा में एडवोकेट रोबिन शर्मा और एडवोकेट मनोज कुमार, बुहाना में एडवोकेट रमन सिंह तंवर, सूरजगढ़ में एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, पिलानी में एडवोकेट विमल प्रकाश चांवरिया और एडवोकेट विजय सिंह और उदयपुरवाटी में एडवोकेट भंवरलाल सिंगोदिया उपभोक्ताओं की पैरवी करेंगे। उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर ‘उपभोक्ता की आवाज’ और ‘कंज्यूमर्स वॉइस’ नाम से फेसबुक पेज और टि्वटर अकाउंट की भी शुरुआत की गई है।