चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – मवेशी चोर होने की शंका पर ग्रामीणों ने किया पीछा, सवा घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

सवा घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा ग्रामीणों ने पांच को, पांच संदिग्ध बावरियों को पुलिस पकड़कर लाई थाना

पुलिस ने दो बावरियों को किया धारा 151 में गिरफ्तार, एक का चल रहा है राजकीय अस्पताल में उपचार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव खोथड़ी, सांवतियां, भींचरी सहित बामणिया के सैकड़ों लोगों ने करीबन सवा घंटे तक पांच संदिग्ध लोगों का पीछा करते हुए पांच लोगों को मवेशियों के साथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़े गए आरोपियों के पास पांच मवेशी भी मिले हैं। प्रकरण के अनुसार सुजानगढ़ तहसील के बामणिया गांव में एक अमर बकरे को बेचने के मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा वे पांच संदिग्ध बावरी समाज के लोगों के पीछे लग गए। ऊंट गाड़े पर 25 वर्षीय महेंद्र, 25 वर्षीय छोटूराम, 20 वर्षीय कमला, 20 वर्षीय सुमन एवं 20 वर्षीय जगदीश बावरी सवार थे तथा इनके पास पांच बकरियां थी। बुधवाली से भींचरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर ये लोग जब पीछा कर रहे बामणिया गांव के लोगों को दिखाई दिए, तो इन्होंने आवाज लगाई, तो वहां पर अपने मवेशियों की तलाश कर रहे भागसिंह दरोगा ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो इन लोगों ने लाठी से वार करने का प्रयास किया। ऐसी स्थिति पर गांव वालों ने खोथड़ी में चल रहे नरेगा कार्य में जुटे लोगों को सूचना दी, तो सैकड़ों लोग इनके पीछे हो गए तथा पुलिस को सूचना दी। लगभग सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इनको काबू में किया तथा मौके पर पहुंची पुलिस मवेशियों सहित पांचों लोगों को अपने साथ पुलिस थाना लेकर आ गई। पुलिस ने अस्पताल में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जहां पर छोटूराम की तबीयत खराब होने पर उसका राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद विभिन्न गांवों दर्जनों लोग पुलिस थाना पहुंचे तथा लिखित में मवेशी चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दी है। वहीं सब इंसपेक्टर गिरधारीसिंह ने बताया कि इन लोगों के पास मिले मवेशी इनके स्वयं के है। ग्रामीणों ने शक के आधार पर इनका पीछा कर पुलिस के सुपुर्द किया है, जिस पर दो व्यक्तियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button