झुंझुनूं जिले की सुलताना पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला
पुलिस गाड़ी को 8-10 फीट तक घसीटा, कुएं में धकेलने की कोशिश
गाड़ी से कूदकर पुलिसकर्मी ने जान बचाई, हमले में एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल घायल
झुंझुनूं जिले की सुल्ताना पुलिस पर एक युवक द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है । युवक ने पुलिस की गाड़ी को 8-10 फीट तक घसीटा और कुंए में धकेलने की कोशिश की। पुलिस ने जैसे तैसे कर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हमले में झुंझुनूं के सुलताना चौकी के हैडकॉस्टेबल योगेश कुमार व दो अन्य कांस्टेबल घायल हो गए। हमले में इनके हाथ व सीने पर चोट आई है। वही टक्कर से पुलिस गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई मामला सुल्ताना के श्यामपुरा का है। इस संबंध में सुल्ताना पुलिस की ओर चिड़ावा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बुधवार रात 1 बजे झुंझुनूं की सुलताना पुलिस को श्यामपुरा गांव में एक महिला से मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची थी। श्यामपुरा के नबीर डूडी ने सुल्ताना पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी थी, उसने फोन कर उसकी नानी जमना के साथ उसके बेटे अनिल के द्वारा मारपीट करने की बात कही गई। पुलिस ने जमना के नंबर लेकर उससे बातचीत की। जमना ने बेटे की ओर से मारपीट करने की बात कही। पुलिस जाब्ते के साथ श्यामपुरा गांव पहुंची, पुलिस को देखकर श्यामपुरा का अनिल गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारनी शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को 5-7 बार टक्कर मारी, गाड़ी को ट्रैक्टर से 8-10 फीट दूर घसीटते हुए कुएं में धकेलने की कोशिश की। पुलिस ने गाड़ी से कूदकर आस पास के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सुल्ताना पुलिस की ओर से चिड़ावा थाने में घटना की जानकारी देकर अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। मौके पर चिड़ावा थाने का जाब्ता पहुंचा। मौके पर ही आरोपी की आसपास के गांवो व खेतों में तलाश की गई, लेकिन वह ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सुलताना चौकी के हेड कांस्टेबल राजेश ने इस संबंध में चिड़ावा थाने में मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है। पुलिस टीम की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है।