अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पुलिस ने किया मोबाइल  टॉवर से मशीन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक गाड़ी जब्त  

झुंझुनूं के बीबासर में मोबाईल टॉवर से चुरा रहें थें मशीन, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

झुंझुनूं, झुंझुनूं सदर पुलिस ने मोबाइल टावर से मशीन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली गई अल्टो कार भी जब्त की है।  पुलिस ने सीकर के बरसिंगपुरा निवासी सुरेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद तथा ढ़ाणी नाईन्डोन तन मलिकपुर के महिपाल सिंह पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुधवार देर रात को झुंझुनूं के बीबासर में मोबाइल टॉवर में लगी मशीनों को चुराने का प्रयास कर रहें थें, टावर में लगे सायरन बजने पर दोनों आरोपी गाड़ी लेकर ढिग़ाल से फरार हो गए। घटना की सूचना गश्त कर रही पुलिस टीम को मिली। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का काफी देर तक पीछा किया। गाड़ी को रोककर पूछताछ करने पर दोनों आरोपी घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया। थाने में लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने कई जगह से मशीन चोरी करना स्वीकार किया है। वही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने झुंझुनूं व सीकर जिले में कई जगह चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने झुंझुनूं जिले में गोठड़ा और चौराड़ी गांव में लगे मोबाइल टॉवर से मशीन चुराई थी। इसके अलावा सीकर जिले के गोवटी, बरसिंहपुरा (खंडेला), बावड़ी रींगस, पलसाना सहित अन्य जगह चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। यह गैंग झुंझुनूं और सीकर में पूरी तरह सक्रिय है, गैंग के सदस्यों द्वारा लगातार चोरी की जा रही थी। चोरी करने से पहले गैंग के सदस्य दिन में रेकी करते थे, फिर रात को घटना को अंजाम देते थे। पुलिस को काफी समय से गैंग की तलाश थी, आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है

Related Articles

Back to top button