झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News – अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो देखकर चौके…. देखिए पूरी रिपोर्ट

एडीईओ को बच्चो ने की शिकायत समय पर नहीं पकाया जाता पोषाहार

एडीईओ महला ने किया दूरस्थ एवं अरावली की पहाड़ियों के बीच में स्थित विद्यालय का निरिक्षण

लकड़ियों पर पकाया जा रहा था पोषाहार, 7 दिवस में गैस कनेक्शन करवाने के दिए निर्देश

झुंझुनू, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं पोषाहार प्रभारी अधिकारी झुंझुनू उमेद सिंह महला ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी लोहार्गल नवलगढ़ निरीक्षण के लिए पहुंचे। उपस्थित बच्चों ने पोषाहार के बारे में बताया कि पोषाहार समय पर नहीं पकाया जाता है जिस पर एडीईओ महला ने रसोई में जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि गैस का कनेक्शन ही नहीं है। जिसपर महला भी चौक गए। वही उपस्थित कुक कम हेल्पर ने बताया कि हमेशा ही लकड़ियों पर खाना बनाया जाता है इस बार तुरंत ही डीईओ मनोज कुमार ढाका को फोन पर सूचना दी गई। साथ ही प्रधानाध्यापक एवं पीईईओ को निर्देशित किया गया कि 7 दिवस में गैस कनेक्शन करवाया जाए, दोषी कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर पोषाहार का स्वाद भी चखा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विद्यालय इसी सत्र में क्रमोन्नत हुआ है यहां अभी एक से 6 तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं नवलगढ़ का यह विद्यालय सबसे दूरस्थ एवं अरावली की पहाड़ियों के बीच में स्थित है।

Related Articles

Back to top button