ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में
झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा तथा होनहार विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिला कर सम्मान किया गया। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि 2021-22 सत्र में कक्षा 12 के कुल 61 विद्यार्थियों में से 55 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग का छात्र गौरव 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा एवं विज्ञान वर्ग में छात्र नवीन सिंह 90.8 एवं छात्रा आरजू सैनी ने भी 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की छात्रा साक्षी जाखड़ 98.2 प्रतिशत, सलोनी झाझडिया 97 प्रतिशत, सुमित जांगिड़ 95 .8% एवं दिव्य 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था प्रबंधक ने बताया की दसवीं कक्षा में कुल 84 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 9 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक एवं 62 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक तथा 13 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। संस्था का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने समस्त स्टाफ एवं होनहार विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।