नाबालिक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में पांच दिन पूर्व एक घर में महारष्ट्र मुम्बई की नाबालिक लड़की से प्रताड़ना करने के मामले में आज चौथे दिन भी मुकदमा दर्ज नही होने पर आमजन में रोष व्याप्त है । जिसको लेकर समाज सेवी गायत्री पुनिया के नेतृत्व में मोहल्ले की महिलाओं ने एक साथ विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर उतर गई । महिलाओं ने मोहल्ले में जुलूस निकालकर पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाए । महिलाओं ने ये जो दहशतगर्दी है इसके पीछे वर्दी है , बालिका को न्याय मिले आदी नारेबाजी कर आक्रोश वेक्त किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा आज चौथा दिन गुजर गया मगर अब तक पुलिस थाने में मुकदमा तक दर्ज नही हुआ जो कि प्रसासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान हैं । गौरतलब है कि राजगढ़ शहर के अन्दर लगभग ग्यारह वर्षों से शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित नाबालिग बच्ची का मामला -5-3 2024 को संज्ञान में आया तथा बच्ची जिसके माता पिता की जानकारी नहीं है, जिसको कोई 5-3-2024 को लगभग 8 बजे थाने लाया गया था ।मगर आज तक कोई मामला दर्ज नही हुआ ।महिलाओं ने कहा मुकदमा दर्ज नही हुआ तो कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत किन रिपोर्ट