उदयपुरवाटी नगरपालिका में विशेष बैठक के दौरान हुआ हंगामा
नोकझोंक ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। यहां तक की पार्षद आपस में मारपीट तक उतारू होने लग गए
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगरपालिका में पालिका प्रशासन द्वारा पार्षदों की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेष मुद्दों पर चर्चा होने से पहले ही पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों की आपस में नोकझोंक शुरू हो गई। उस दौरान नोकझोंक ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। यहां तक की पार्षद आपस में मारपीट तक उतारू होने लग गए। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को रखी गई विशेष बैठक राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की स्वीकृति से पार्षदों की मांग पर आयोजित होनी बताई जा रही है। जैसे ही बैठक शुरू हुई बैठक शुरू होते ही हंगामा होने लग गया। हंगामे का कारण बैठक में पार्षदों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश होने के कारण पार्षद आपस में झगड़ने लगे। जिससे हंगामे ने विकराल रूप ले लिया और हंगामे के दौरान मीटिंग हॉल के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना पर तहसीलदार गजेंद्र सिंह तथा थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ मय पुलिस जाप्ते के नगर पालिका पहुंचे। पालिका परिसर में हो रहे हंगामे को तहसीलदार गजेंद्र सिंह तथा सीआई बृजेंद्र सिंह ने लोगों को समझाइश कर शांत करवाया। बोर्ड अध्यक्ष ने बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा यह कहा जा रहा है कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने किसी एजेंडे को लेकर बुलाई थी। जिस पर बाद में चर्चा कर बैठक को स्थगित कर दिया गया। हंगामे के दौरान पार्षदों ने आपस में एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पार्षदों में नोकझोंक व हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ से जानकारी लेना चाहे लेकिन पालिका ईओ सैनी का फोन पहुंच से बाहर बता रहा था। जब इसकी जानकारी पार्षदों से ली गई तो पार्षद ने कहा कि नगर पालिका परिसर में बैठक के दौरान अनावश्यक लोगों को प्रवेश दिया गया। जिसको लेकर कुछ पार्षदों ने विरोध जताया। इस दौरान नगर पालिका के समस्त पार्षद, पदाधिकारी, कर्मचारी सहित पालिका क्षेत्र के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद थे।