एसीबी की टीम झुंझुनू ने दिया ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम
रिश्वतखोर महिला पटवारी सुशीला ₹4000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू एसीबी की टीम ने आज रिश्वतखोर महिला पटवारी को ट्रैप करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नानक बास हल्का की पटवारी सुशीला ने किसान बंसीलाल से बैंक के केसीसी के कागज ऑनलाइन करने की एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगी थी। जिस पर पीड़ित किसान बंसीलाल ने एसीबी को इसकी सूचना दी। एसीबी ने सूचना का सत्यापन करवाया और आज झुंझुनू के पटवारी कार्यालय में नानक बास की पटवारी सुशीला को मौके पर उपस्थित एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने रिश्वत की रकम ₹4000 को पटवारी सुशीला के हैंडबैग से बरामद किया। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी वही महिला पटवारी के आवास व अन्य स्थानों पर भी जांच पड़ताल की जाएगी।