झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ताली, थाली, परात बजाकर किया सोए हुए प्रशासन को जगाने का प्रयास

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर झुंझुनू शहर वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर झुंझुनू शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने टूटी सड़कें, जलभराव की समस्या व गड्ढों की मरम्मत की मांग पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर जिला प्रशासन को जगाने के लिए ताली, थाली, पीपे और परात बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि शहर की टूटी सड़कें, गड्ढों की समस्या से आमजन परेशान है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी सुधार नहीं हुआ है। टोल रोड हवाई पट्टी चौराहा, वारिस पुरा,बाकरा सड़क, नयासर सड़क, रानी सती मंदिर, मंड्रेला रोड पर टूटी सड़कों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अनिल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि टूटी सड़क, जलभराव और गड्ढों की मरम्मत को लेकर हम जिला प्रशासन को बार बार अवगत करवा चुके हैं । कुछ रोज पहले हमने हवाई पट्टी पर गंदे पानी में बैठकर भी प्रदर्शन किया था ।इसके बावजूद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है जिससे लगता है कि झुंझुनू जिला प्रशासन नाकारा, बेपरवाह और लापरवाह हो चुका है । आज सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए हमने ताली थाली पीपे और परात बजा कर विरोध प्रदर्शन किया है । वहीं डॉ अनिल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि चार-पांच दिन में जिला प्रशासन इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं करता है तो झुंझुनू की जनता उग्र आंदोलन करते हुए सड़कों पर आ जाएगी। जिसके अंदर टैक्सी चालक, ट्रक चालक, ट्रोला चालक सभी भाग लेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉ अनिल खीचड़ के साथ इमरान, अरबाज, राजू, सत्यप्रकाश, खालिद, अदरिश, वेद प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button