सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आज झुंझुनू की पुलिस लाइन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने अपने संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। वहीं इस अवसर पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया है जो सभी सरकारी गाड़ियों पर चिपकाए जाएंगे और मतदाताओं को भी दिए जाएंगे जिससे मतदाता अपने मत का शत-प्रतिशत प्रयोग कर सके। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि कल से जिले में मार्च शुरू कर दिया जाएगा और 7 दिसंबर के विधानसभा चुनाव को बिल्कुल शांत तरीके से सुरक्षा के साथ में मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।