मानसून सत्र में
तारानगर [अनिल के दायमा ] विधायक नरेंद्र बुडानिया ने शुक्रवार को मानसून सत्र में क्षेत्र के किसानों की जीवन रेखा चौधरी कुम्भाराम आर्य नहर के कटे रकबे का मुद्दा उठाया और कटे रकबे को पुनः जोड़ने की मांग रखी । वही बुडानिया ने मोठ, मूंग की फसल का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग रखी। बुडानिया ने कहा आर्य लिफ्ट केनाल क्षेत्र के किसानों की जीवन रेखा है जिससे 110 गांवो के किसानों का कल्याण हो सकता है। बुडानिया ने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय किसानों की जीवन रेखा के रकबे को काट दिया था जिससे आज क्षेत्र का किसानों की स्थिति खराब है। उपज के नाम पर प्रकृति हर साल समय पर बारिश नही होने के कारण हर साल किसान गरीबी की जद में जकड़ता जा ता है ऐसे ही हालात रहे वह दिन दूर नही जब राजस्थान और शेखावाटी के किसानों की आत्महत्या के समाचार रोजाना देखने को मिले। बुडानिया ने सरकार से कटे रकबे को जोड़ने और बागवानी मिशन पर प्राथमिकता से काम करने की पुरजोर मांग उठाई।