आरजेएस में नवचयनित हुए युवाओं का अभिनंदन
चूरू, हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से आयोजित आरजेएस परीक्षा में चयनित हुए जिले के पांच युवाओं का शुक्रवार को अभिभाषक संघ, चूरू की ओर से पोक्सो कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में चूरू की सना खान, नेहा कुमावत, जया सैनी, महेंद्र कुमार मीणा, अविनाश चांगल का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान ने कहा कि विधि एवं न्याय क्षेत्र की परीक्षाओं में चूरू के युवा लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं। यह केवल विधि अध्येताओं ही नहीं, अपितु समस्त युवाओं के लिए बेहद प्रेरणा देने वाली बात है। उन्होंने विधि क्षेत्र में चूरू के उभार के लिए लोहिया कॉलेज में प्रवक्ता रहे दिवंगत महावीर सिंह यादव का स्मरण किया और कहा कि चूरू में चल रहा विधि सत्संग निस्संदेह एक बेहतर पहल है। उन्होंने नवयचयनितों को शुभकामनाएं देते हुए न्यायिक सेवा में सफल होने के टिप्स भी दिए।जिला कलक्टर संदेश नायक ने इस मौके पर नवचयनितों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सेवा के दौरान संवेदनशीलता से काम करें और देखें कि किस प्रकार गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय सुलभ हो सकता है। उन्होंने विधि के क्षेत्र में चूरू के युवाओं की लगातार सफलता को बेहतर संकेत बताया और कहा कि यह इस बात को जाहिर करता है कि निरंतर और एकाग्र प्रयास से हम किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी की फरियाद सुनें और स्वाध्याय को अपना मित्र समझें।इस दौरान अभिभाषक संघ की ओर से जिला कलक्टर, जिला एवं सेशन न्यायाधीश सहित अतिथियों एवं विधि परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देने वाले वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी का भी सम्मान किया गया।इस दौरान पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सैनी, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चंद्र बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया, सीजेएम राजेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन सिंह राठौड़, विशेष लोक अभियोजक वरूण सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता करते हुए बजरंग लाल शर्मा ने सभी चयनितों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आगे भी चूरू के युवाओं की सफलता का यह सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद राज सैनी, अभिषेक टावरी, युनुस खान, महेंद्र सैनी, विकास सैनी, हकीम खान, अनवर खान, आनंद बालाण, बीरबल सिंह लांबा, नंदराम राहड़, बलबीर सैनी, रवि सैनी, हुसैन खान, योगेंद्र चौधरी, सीताराम, श्याम सैनी, सारांश शर्मा, मेघना शर्मा, भारती, नेहा, आयुषी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिहाग, धर्मचंद कस्वां, रतन बरोला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता एवं विधि के विद्यार्थी मौजूद रहे।