नालसा मॉडल स्कीम के तहत 20 मई को नवलगढ़ में मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को बेहतर और सफल बनाने के उद्देश्य से गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं एसीजेएम श्रीमती मधु हिसारियां ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्रीमती हिसारियां ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ तालमेल रख कर कार्य करें और अपने विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करवाऐं। उन्होंने कहा कि शिविर में सभी विभाग अपने-अपने विभाग की स्टॉल लगाएं, ताकि वहां आने वाले लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविर में राजस्व संबंधित, विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने, भूमि संबंधित कार्य के साथ-साथ विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलध करवाई जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संंबंधित लाभार्थ एवं पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम भी वहां आयोजित करवा सकते हैं। शिविर के दौरान पात्र व्यक्तियों को विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं के फार्म भी भरवाएं जाएंगे।