झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यालय की अव्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर ने जताई नाराजगी

सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला कलक्टर रवि जैन और जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र पिलानी, सूरजगढ़ का लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था तथा अन्य सामान्य व्यवस्थाओं हेतु संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र बेरी, छापड़ा, सूजडोला, लाडूण्दा, पीपली चौकी, दौबड़ा, बिजोली, पिलोद, सूरजगढ़ के मतदान केन्द्रों एवं उनमें उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, छापड़ा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्थाएं सही नहीं पाई गईं। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, यहां शौचालय गन्दे पाये गये व पीने के पानी की टंकी खुली हुई होने से उसमें कचरा पड़ा हुआ था। मिड-डे-मील की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं थीं। जिला कलक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, इन व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। विद्यालय में कार्यरत 21 कार्मिकों में से मात्र 8 कार्मिक ही मौके पर उपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किये जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड मजिस्ट्रेट चिड़ावा, सूरजगढ एवं बुहाना भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button