भामाशाहों ने
सीकर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाड़खानी में भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शैलाब सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता समाज सेवी बेगाराम थालौड़ ने की । प्रधानाध्यापिका भंवरी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोरी शंकर जांगिड ने 71 हजार रूपये भोजन स्थल पर टीनशैड लगाने की घोषणा की । 26 हजार सौं रूपये ओमप्रकाश शर्मा एवं दामोदर शर्मा ने अपनी माताजी की स्मृति में 50 कुर्सिया भेंट की, 11 हजार रूपये बेगाराम थालौड़ ,11 हजार रूपये सेवाराम थालौड़ ने भौतिक संसाधान उपलब्ध करवाने के लिए दिये। रणजीत सिंह मुण्ड ने 9 हजार दौ सौ रूपये प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद दिये। 5 हजार रूपये की करणी क्रिकेट क्लब द्वारा पारितोषिक वितरण करवाया तथा तेरह हजार पांच रूपये का ग्रामवासियों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सीकर जिले की पहली अन्तर्राष्ट्रीय महिला हैण्डबाल खिलाडी पूजा कंवर को इक्कीस सौ रूपये का नगद पुरस्कार, ट्रेकसूट, प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय की टॉपर छात्रा मोनिका थालौड़ को 21 सौं रूपये का नगद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले व.अ. राजेश पूनियां, अध्यापक हरीराम थालौड़ का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने भामाशाह व ग्रामवासियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की खेल, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन व.अ. रोहिताश थालौड़ ने किया। भामाशाहों को प्रेरित करने पर ग्रामवासियों ने नेशनल आवार्डी टीचर भंवर सिंह की प्रशंसा की