सीकर

राजेश पायलट की 75 वीं जयंती मनाई

रींगस में

रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के भैरु बाबा मंदिर में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 75 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों द्वारा राजेश पायलट को आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। जयंती कार्यक्रम के दौरान राजेश पायलट की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके सभा का आयोजन किया गया,जिसमें राजेश पायलट द्वारा देश हित में किए गए कार्यों का व्याख्यान किया गया। सभा के वक्ता शिवपाल गुर्जर व पार्षद खेमराज धाबाई ने पायलट को किसान हितैषी व सर्वसमाज का कर्णधार बताया। इस अवसर पर पार्षद खेमराज धाबाई, शिवपाल गुर्जर, मामराज गुर्जर, फूलचंद गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, महावीर प्रसाद, श्रवण कुमार, शैतान सिंह, शंकरलाल, देवीलाल, ओम प्रकाश, सुभाष गुर्जर, मुकेश आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button