अपराधताजा खबरसीकर

विजिलेंस टीम फायरिंग मामला : बीएसएफ में सेवारत व्यक्ति ने अपने लाइसेंसशुदा हथियार से की थी फायरिंग

फायरिंग कर विजिलेंस टीम के एक कर्मचारी को गोली मारने की घटना का 4 घण्टे में खुलासा

देर रात्रि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की बोलेरो गाड़ी पर फायरिंग करने का है मामला

चार युवकों ने गांव खिरोटी से कस्बा अजीतगढ़ तक लगातार पीछा कर फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम

वारदात में एक व्यक्ति बीएसएफ में सेवारत है जिसने अपने लाइसेंसशुदा हथियार से की थी फायरिंग

घटना में शामिल तीन आरोपियों मय वारदात में प्रयुक्त बीट कार के बापर्दा गिरफ्तार

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम पर फायरिंग की घटना का चार घंटे में ही खुलासा करते हुए तीन आरोपियों सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र चिमनलाल निवासी ढाणी बुजा की तन मावन्डा कलां पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, कानाराम गुर्जर पुत्र गुट्टाराम गुर्जर निवासी घांटा गुंवार ग्राम पंचायत दीपावास पुलिस थाना थोई जिला सीकर व सचिन पुत्र लीलाधर निवासी पांचू खरकड़ा पुलिस थाना पाटन जिला सीकरमय वारदात में प्रयुक्त बीट कार के बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों द्वारा घटना में काम में ली गई वाहन बीट कार न. आरजे 23 सीए 8317 को पुलिस ने बरामद कर लिया है।आरोपियों से घटना के संबंध में गहनता के साथ अनुसंधान जारी है तथा घटना में शामिल चौथे आरोपी विक्रम उर्फ फौजी की तलाश जारी है।अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि दिनांक 06-06-2023 को प्रार्थी मुकेश कुमार टेलर पुत्र सज्जन कुमार टेलर निवासी वार्ड नं.- 5 लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर हाल सहायक अभियंता (सतर्कता) अ.वि.वि.नि.लि. श्रीमाधोपुर जिला सीकर (H.Q.) ने एक रिपोर्ट पेश की कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी के राजकार्य कर वापस जाते समय पीछा कर प्रार्थी की टीम पर फायरिंग की जिससे प्रार्थी की टीम के एक सदस्य गजेन्द्र सिंह के दायें बाजू पर एक बुलेट लग गई।आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 185/23 धारा 341, 323, 332, 353, 307, 504 भादस व 03/25, 27 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना अजीतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर देर रात्रि खिरोटी से बुर्जा की ढाणी के रास्ते पर फायरिंग की सूचना पर शीघ्र अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ मय जाप्ता के पहुँचकर उच्चाधिकारियों व पीसीआर सीकर को अवगत करवाकर नाकाबंदी करवाई तथा आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस थाना थोई थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर पहुंची जहां पर दोनों थानों की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लोगों से पूछताछ की गई व घटना के दिन शाम के वक़्त से ही आरोपियों की आमद रफत के बारे में मालूमात कर घटना में संलिप्त लोगों को वारदात में नामजद किया गया व मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को मय बीट कार के गोदाड़ी गांव में विक्रम गुर्जर उर्फ फौजी के घर से डिटेन किया गया।वारदात का खुलासा व आरोपियों की दस्तयाबी में गठित टीम द्वारा देर रात से घटना के बाद से ही लगातार संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर कार्यवाही को अमल में लाया गया।इन आरोपियों में से एक आरोपी सचिन पुत्र लीलाधर पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में तीन मुकदमे दर्ज है।

Related Articles

Back to top button