ताजा खबरशेष प्रदेश

विहिप ने की पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग

रामगढ़ कस्बे में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना व पिता की मौत के मामले में

अलवर,[वर्षा सैनी] रामगढ़ कस्बे में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना व पिता की मौत के मामले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मिले। विहिप क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पीडि़त परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है जिस कारण इस केस को कार्यकर्ताओं द्वारा लड़ा जाएगा। साथ ही पुलिस अधिकारियों से मिलकर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने और जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने व योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी की मांग करते है। उन्होंने यह भी बताया कि 29 जून को होने वाली शादी में सभी कार्यकर्ता पीडि़त परिवार का आर्थिक सहयोग भी करेंगे। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल, प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, जिलाध्यक्ष केशव चंद शर्मा, विभाग गौरक्षा प्रमुख नाहर सिंह, प्रांत संपर्क प्रमुख सुभाष अग्रवाल, विभाग संयोजक बजरंग दल प्रेमसिंह राजावत, एडवोकेट गोपाल शर्मा, शहर प्रमुख दिलीप मोदी आदि उपस्थित थे।
यह था घटनाक्रम – रामगढ़ कस्बे में 18 जून को नाबालिक ने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा ली हालांकि घर वालो ने उसे बचा लिया। तब पीड़िता का भाई आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने रामगढ़ थाने पहुंचा। मगर नाबालिक के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट 20 जून की शाम को दर्ज हुई। पुलिस ने आरोपी को पहले शांतिभंग में बाद में पोस्को में गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी पीड़ित परिवार पर लगातार राजीनामे का दबाव बनाते रहे। जिसके चलते 24 जून को पीड़िता के पिता का घर के पास पेड़ पर फांसी लगा शव मिला। घटना के बाद परिजनों ने आरोपी के 4 परिजनों पर नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया।

Related Articles

Back to top button