झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी का 12वां दीक्षांत समारोह 13 फरवरी मंगलवार को

जेजेटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल व झारखंड के राज्यपाल होंगे अतिथि

झुंझुनूं, श्री जेजेटी युनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह मंगलवार 13 फरवरी को प्रातः 11बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डाॅ. सीवी आनंद बोस व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अतिथि के रूप में शामिल होंगे और शोधार्थियों व विभिन्न विभागों के प्रतिभाशाली स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे। जानकारी देते हुए श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिक्षाविद डाॅ. विनोद टीबडेवाला ने बताया कि 13 फरवरी को श्री जेजेटी युनिवर्सिटी का 12 वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डाॅ सीवी आनंद बोस व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अतिथियों व डिग्री प्राप्त करने के लिए आने वाले शोधार्थियों, विद्यार्थियों के मद्देनजर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर जेजेटी परिसर में स्थित श्रीमती भगवानी देवी बसंतलाल गोयनका आडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होगा। युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टीबडेवाला ने कहा कि ग्रामीण आंचल में युवाओं के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता व उन्हें देश व समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक के तौर पर तैयार करने की दिशा में युनिवर्सिटी काम कर रही है और इस प्रक्रिया में दीक्षांत समारोह एक महत्वूपर्ण आयोजन होता है।

Related Articles

Back to top button