विश्व हिन्दु परिषद् झुंझुनूं की वार्षिक धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम संत केन्द्रिय मार्गदर्शक महामण्डलेश्वर अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में मोरवाल मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश शर्मा ने की। मुख्य वक्ता विहिप केन्द्रिय मंत्री आनन्द प्रकाश गोयल, प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सैनी, समरसता प्रमुख रामसिंह, विशिष्ठ अतिथि सीए मनीष अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहें। जिला मिडिया प्रभारी सुशील प्रजापति ने बताया कि मुख्य वक्ता गोयल ने कहा कि रामायण काल से आज तक असुर रूपी विधर्मियों ने हिन्दुओं पर अत्याचार एवं धर्मांतरण कर रहे है, लव जिहाद द्वारा हिन्दु बालिकाओं का धर्म परिवर्तन कर रहे है तथा इस धर्म रक्षा निधि के द्वारा लव जिहाद से रक्षा करना, मठ-मन्दिरों पर हमलों को रोकना, गौहत्या रोकना, देश की सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करना आदि के साथ राम मन्दिर के लिये पुरे देश में जनजागृति का कार्य चल रहा है। इसके लिये इष्टदेव नामजप महायज्ञ नववर्ष चैत्र प्रतिपदा 18 मार्च 2018 से हनुमान जन्मोत्सव 31 मार्च 2018 तक प्रत्येक हिन्दु अपने इष्टदेव की माला जाप करेगा। सुभाष सैनी ने बताया कि हिन्दुओं को धर्म की रक्षा के लिए अपनी वार्षिक आय का कुछ अंश धर्म की रक्षा के लिये अर्पण करना चाहिये और उन्होने बताया कि जब-जब हिन्दु समाज पर संकट आया तब-तब विश्व हिन्दु परिषद् ने आगे बढक़र हिन्दु समाज की रक्षा की है।