झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में विजयोत्सव मनाया

Avertisement

बगड़, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 वी और 12 वी का सत्र 2023- 24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे कक्षा 10 वी 12 वी वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत रहने के उपलक्ष में ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विजयोत्सव आयोजित किया गया। विजयोत्सव में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं व अभिभावकों का सम्मान किया गया। जिसमें कक्षा 10 वी की टॉपर छात्रा रिजवाना बानो ने 93.6% अंक प्राप्त किए, 12 वाणिज्य वर्ग में पूर्वी जांगिड़ ने 95.4% , कला वर्ग में अनिशा गिरी ने 90%, 12 वी विज्ञान वर्ग में साक्षी ने 94% अंक प्राप्त किए उक्त बच्चों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

विजयोत्सव में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा घोड़ी पर बिठाकर DJ के साथ घर पहुंचाया गया। इस रैली को डा. स्वामी अर्जुन दास जी महाराज (दादु द्वारा बगड़)ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ में संस्था की प्रधानाचार्या किरण देवी, प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, महेंद्र शास्त्री, रघुवीर पुरोहित, गोपीराम इंजीनियर, कुलदीप सिंह शेखावत, कैप्टन विनोद सैनी, हीरालाल सैनी,श्री श्रीराम, जयसिंह , राजेंद्र सैनी आदि कस्बे गणमान्य नागरिक व बच्चो के अभिभावक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

विद्यालय के मेघावी छात्र छात्राऐ –

कक्षा 10 वी में रिजवाना 93.6,मोहित राठौड़ 90.6,शगुन सैनी 89.4,प्रियांशी 87.6 स्नेहा 87.6, साक्षी 86.8, रोनक 86.8, गर्वित 86.8

12 वाणिज्य वर्ग में पूर्वी जांगिड़ 95.4,सौरभ 90.6, अल्ताफ 84.6

12 वी विज्ञान वर्ग में साक्षी 94,दिव्या 90.8, निधि सैनी 90.2, सलोनी 88, पूजा 86.2

12 वी कला वर्ग में अनिशा गिरी 90,तनुजा 86.4, बुशरा 86, अंशिका 85,प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर शिक्षाविद् महेंद्र शास्त्री ने विद्यालय परिवार और सभी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाए प्रेषित की एवं विद्यालय की भूरि भूरि प्रसंशा की। डा.अर्जुन दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रारंभ से ही इस विद्यालय में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। यहां का परिक्षा परिणाम हर वर्ष ही उत्कृष्ट रहता है इसके लिए समस्त विद्यालय स्टाफ और प्रतिभावों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी प्रतिभावो एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाए और बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button