चुरूताजा खबरहादसा

ट्रक के ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रक घुसा

Avertisement

आगे का शीशा टूटने से ड्राइवर घायल, दूधवाखारा थाना इलाके में एनएच-52 पर हादसा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजगढ़ एनएच-52 पर दूधवाखारा थाना इलाके में बुधवार दोपहर सड़क पर आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। टक्कर से पीछे चल रहे ट्रक का शीशा टूट गया, जिससे ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सिरसला पीएचसी पहुंचाया, जहां सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।अस्पताल में झज्जर हरियाणा निवासी अशोक कुमार ने बताया- उसका भाई कश्मीर सिंह (40) ट्रक चलाता है। उसे बुधवार सुबह ट्रक देकर एनएच-52 से रवाना किया था। उसको चूरू में विशाल मेगा मार्ट पर सामान उतारना था। मगर दोपहर में सूचना मिली कि कश्मीर सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। कश्मीर सिंह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज कर उसको डीबी अस्पताल में भर्ती किया है।घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थाने से हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह मय जाब्ते के अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल व्यक्ति और उसके भाई से घटना की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button