रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एसएफआई जिला सचिव दीनदयाल गुलेरिया ने बताया कि आज शिक्षक भवन रतनगढ़ में एसएफआई का सात सदस्य संयोजक मंडल का गठन किया गया जिसके संयोजक राकेश सिंवर व सह संयोजक मुकेश को चुना गया इस दौरान किसान सभा के मदन जाखड़ ,भादर भामू,शुभकरण नैण,सुनील कुमार शर्मा, एसएफआई जिला अध्यक्ष सीकर ओमप्रकाश डूडी ने संगठन की रीती नीतियों पर प्रकाश डाला एवं एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया इस दौरान डी वाई एफ आई के नरेंद्र ढाका मुनेश पूनिया , सुनीता,विकास कुमार,मंजू,मुकेश कुमार कन्हैयालाल धेतरवाल, गोविंद डेलू ,रामनिवास सारण,दिनेश सियाग, मनोज पूनिया ,प्रदीप सारण आदि उपस्थित रहे ।