चिकित्साचुरूताजा खबर

जिला अस्पताल के खाली पदों को भरने की कवायद हुई शुरू

रतनगढ़ के दौरे पर आई जिला कलेक्टर ने की अधिकारियों से चर्चा

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी आज रतनगढ़ के दौरे पर रही। खाली पदों से जूझ रहे जिला अस्पताल को लेकर जिला कलेक्टर गंभीर नजर आई। शीघ्र ही एक-दो डॉक्टरों की व्यवस्था जिला अस्पताल में करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। जिला अस्पताल प्रशासन की माने, तो आज या कल तक डॉक्टरों की नियुक्ति हो सकती है। जिला कलेक्टर सत्यानी ने रतनगढ़ के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व पीएमओ डॉ संतोष आर्य के साथ जिला कलेक्टर ने बैठक कर अस्पताल की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की। जिला अस्पताल में अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी जय यादव से वार्ता कर दो गार्ड अस्पताल को उपलब्ध करवाने, ओपीडी के दौरान डॉक्टरों को चैंबर में बैठने, खाली पदों को भरने के लिए राज्य सरकार से पत्राचार करने के निर्देश भी दिए हैं। जिला कलेक्टर के दौरे को लेकर जिला अस्पताल के कर्मचारी मुस्तेद दिखाई दिए। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार वर्मा, तहसीलदार गिरधारीसिंह भी मौजूद थे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने रतनगढ़ के वार्ड संख्या 28 स्थित धोलिया कुआ का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने खारे पानी की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने आपणी योजना के पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया। गांव हुडेरा में भी जिला कलेक्टर पहुंची तथा पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button