सीकर, जीण माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रसाद विक्रेताओं को पॉलिथीन में प्रसाद बेचते देख समझाइश कर कहा कि पॉलिथीन में प्रसाद ना बेचे। और पॉलीथिन का उपयोग किसी भी वस्तु को देने के लिए नहीं करे। ये बहुत नुकसान दायक है। स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसान करती है। शिक्षा मंत्री ने जीण माता मंदिर के पुजारियों को भी निवेदन किया कि मंदिर परिसर में पॉलिथीन ना आने दे। पूरे परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाए। जगह जगह बोर्ड लगाए की पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित है। पुजारियों ने बताया कि पूरे परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाएगा।