सीकर, सीकर जिले के खाटूश्यामजी में रविवार को प्रदेश के शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर पहुंचे। शिक्षामंत्री ने बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर शिक्षामंत्री का स्वागत किया। इस दौरान साथ में धर्मपत्नी सूरज दिलावर, पौत्र वेदांत, दोनों पुत्र दीपक दिलावर, पवन दिलावर एवं समस्त परिजन मौजूद रहे।