चुरूताजा खबर

किसी भी समाज का शेक्षिक उन्नयन उस समाज के विकास का प्रतीक है – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैनी

जिलास्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] किसी भी समाज का शैक्षिक उन्नयन समाज के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है यह विचार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंदलाल सैनी ने रविवार को स्थानीय हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में आयोजित जिला स्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। सैनी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व राजनीतिक क्षेत्र में भी सैनी समाज ने सफलता हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए निसंदेह प्रोत्साहन का काम कर रही है। चंचलनाथ जी का टीला झुंझुनू के महंत संत श्री ओमनाथ जी महाराज के संत सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवभगवान कम्मा ने। आयोजित कार्यक्रम को सरदारशहर भामाशाह उधोगपति शिवभगवान सैनी, युवा उधोगपति राधाकृष्ण सुईवाल, न्यायिक अधिकारी सुश्री वर्षा टाक, सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पापटाण, जिला अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सैनी आदी ने संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आयोजन समिति की ओर से मंचासीन अतिथियों का माला साफा प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12 स्नातक, सनात्कोतर, राजकीय सेवा व खेलकूद के क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाली 300 से अधिक प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़, जयंत परिहार, अशोक वर्मा, व कनिका सैनी ने संयुक्त रूप से किया। गरिमामय कार्यक्रम में सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा ने शाब्दिक स्वागत व ओमप्रकाश टाक ने संस्थान की गतिविधियां बताई। इस अवसर पर ओमप्रकाश गौड़, बजरंग लाल कम्मा, गौरीशंकर खडोलिया, सैनी समाज कोचिंग संस्थान के अध्यक्ष चंद्रमोहन तंवर, च्यानण मल राकसिया, ओंकारमल बालाण, श्योकरण जमालपुरिया, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया, राजेंद्र टाक, विनोद गौड़, आनंदी लाल चुनवाल, श्रीकृष्णा गौड़, सैनी समाज अध्यक्ष महेश सैनी, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष तिलोक कम्मा, नथमल राकसिया, भंवरलाल मिटावा, जगदीश सौलंकी, प्रभुदयाल सिंगोदिया, किसनलाल राकसिया, गजानंद गौड़, कुंदनमल कम्मा, मोहनलाल तंवर, कन्हैया लाल सिंगोदिया, विक्रम सिंह चौहान, गुलाब सिंगोदिया, सत्यनारायण तंवर, मनोज टाक, भीमराज सैनी, नेमीचंद पापटाण, शिवशंकर कम्मा, श्रवण कुमार कम्मा, इंदरचंद देवड़ा, मूलचंद टाक, महावीर प्रसाद गहलोत, रामनिवास सैनी, गौतम पंवार, हुलासमल कम्मा, बजरंगलाल दहिया, सुभाष खडोलिया, नथमल खडोलिया, शंकर लाल खडोलिया, रामकिशन तंवर, महेंद्र गौड़, बाबूलाल कम्मा, वीरेंद्र भाटी, गिरधारी लाल राकसिया, हीरालाल खडोलिया, नंदकिशोर गढ़वाल, हीरालाल खडोलिया, गीरधारी लाल राकसिया, तुलसीराम गौड़, चंद्रप्रकाश सुईवाल, शिवम सुईवाल, कन्हैयालाल गौड़, विनोद सुईवाल, प्रसोतम इंदौरिया, सिताराम कम्मा, ओमप्रकाश गौड़ आदि सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button