झुंझुनूताजा खबर

नहर की मांग को लेकर बनेंगीं गांव – गांव कमेटियां, जन आंदोलन बनाना होगा

चिड़ावा, चिड़ावा -सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले आमजनता द्वारा संचालित किसान शंकरलाल यादव की अध्यक्षता में आज 368 वें दिन भी जारी रहा। बीत गया एक वर्ष किसानों का आन्दोलनरत पानी की मांग करते हुए नहर आंदोलन में सक्रिय संघर्षरत किसानों ने अपने जीवन को बचाने की मुहिम में समस्त जनमानस को एकमत होकर तानाशाह सरकारों का मुकाबला करने के लिए आह्वान किया है ।
जबकि सरकार ने हमारे 1994 के समझौते के अनुसार पानी नहीं देंगे तो सरकार से मुकाबला करना होगा और उसमें महासंग्राम की घौषणा करेंगे तथा सरकार चाहे कांग्रेस व बीजेपी कोई भी रही हो आजादी के बाद आज तलक नहर का नहीं आना शेखावाटी क्षेत्र में जीवन के लिए बहुत बड़ा घाटा है क्षेत्र,सरकार, व प्रशासनिक तौर पर होगा मुकाबला तय है। नरसंहार होगा यदि नहीं आती है नहर तो अगले सालों में जीव-जंतु प्यास से मरेंगे तथा मार-काट मचेगी पानी की छीना-झपटी में अतः सरकार से अपील है कि समय रहते चेतले तो ठीक ही रहेगा । धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, राजेश चाहर, आंदोलन संयोजक रणधीर ओला, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनिता साईं पंवार, उपाध्यक्ष महेश पुनियां,प्रभुराम सैनी, महावीर प्रसाद, रामसिंह,मेहरचन्द,आंशु यादव,मुन्नाराम यादव,संजू,भतेरी देवी, निर्मला, कमला,काजल, अभिषेक,शोभित,संतोष,माल्ली, खजानी, राजवीर, मीरां, पतासी, सतपाल,चन्द्रकला,दिव्या, जश्मीत ,चमेली, शीशराम तानाण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button