झुंझुनू, भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डीम्ड यूनिवर्सिटी में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी के महिला और पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुडैला के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक सिल्वर मैडल और दो ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी की आर्चर रागिनी मार्को ने महिला वर्ग के कम्पाउन्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। दिव्यांश चौधरी ने पुरुष वर्ग के रिकर्व ओलंपिक राउंड में अच्छा खेल दिखाते हुए दूसरा ब्रॉन्ज मैडल यूनिवर्सिटी की झोली में डाला। साथ ही आदित्य उपाध्याय और सृष्टि सिंह ने कम्पाउन्ड मिक्स टीम में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीत यूनिवर्सिटी को पदक तालिका में बेहतर पोजीशन में लाने का काम किया। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डीम्ड यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में टीम कोच के रूप में ऋतिक कुमार खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुडैला ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी के महिला और पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में इस वर्ष दो ब्रॉन्ज मैडल और एक सिल्वर मैडल समेत कुल तीन मैडल अपने नाम किए हैं।
इस अवसर पर मुंबई से चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करी है। इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने यूनिवर्सिटी टीम को ऑल इंडिया टूर्नामेंट में मैडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही इस अवसर पर इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाला, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ महेश सिंह, कपिल जानू, विक्रम कुमार, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत कई यूनिवर्सिटी स्टाफ सदस्यों ने टीम की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।