बबाई को महिला कालेज की सोगात पर
खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा) राजस्थान सरकार के इस वर्ष के वजट में खेतडी विधायक व मुख्य मंत्री के सलाहकार डा. जितेंद्र सिंह नें क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढावा देते हुये, बबाई क्षेत्र को महिला महाविद्यालय की सोगात दिलानें पर क्षेत्र के ग्रामवासीयों में अपार हर्ष हो रहा है। इस पर बबाई व आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक के नीमकाथाना आवास पर जाकर, विधायक डा. सिंह को साफा ल माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट किया व उनके द्वारा क्षेत्र में गत कार्यकाल में बबाई में 400 के.वी का विशालकाय पावर हाउस, दूध की डेयरी बबाई में पी.एच.डी का ए.ई.एन कार्यालय कुम्भाराम पेय जल योजना व इस कार्यकाल में महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्चमाध्यमिक विद्यालय व अब इस वर्ष के वजट मे बबाई को कन्या महाविद्यालय की सोगात दिलाने पर अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजवीर सिराधना, ए.ए.ओ. हरिराम तिवाड़ी, महेन्द्र तून्दवाल, सी . बीओ. जितेंद्र कुमार सुरोलिया, राजेश गुढा, रघुवीर सांभरिया, धर्मपाल सिंह सिराधना, मेघसिंह सिराधना, एडवोकेट रहीमुद्दीन, फूलमोहम्मद पंच, असलम पंच, जिला पार्षद ( प्रति.) हीरालाल पहलवान, सरपंच बबाई मैनादेवी, सरपंच कालोटा ( प्रति.) रामनिवास गुर्जर, सरपंच नोरंगपुरा (प्रति।) ताराचंद भावरीया, कैप्टन बलबीर सिंह, पंच असलम, मनोज सैन, प्रवीण सैनी, छोटेलाल कुमावत, लीलाराम, मनोज बाल्मीकि, डेलीगेट रामवतार सैनी, मास्टर रामेश्वर सैनी, मनीराम जाखड, पूरणमल, महेन्द्र स्वामी, राजू सिराधना, किशनलाल कुमावत, सन्तकुमार कुमावत, सुबेदार रतीराम सैनी, मास्टर पवन कुमार सरदारपुरा, लीलाराम शर्मा मण्डाना , मदनलाल मामोडिया, सफीक मोहम्म , मोनू पंवार, प्रेमकुमार सैनी , बहादुर मल , प्रेमसिंह सिराधन, छाजूराम कुमावत सहित आदि मौजूद रहे।