अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर
चूरू,[पीयूष शर्मा] अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र युवा संघ ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शहर के 251 घरों में परिंडे लगाकर परिंदों के लिए पानी का इंतजाम किया। संघ के राष्ट्रीय महासचिव बी एन राजोतिया ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंस अपनाने का संदेश दिया है। इसलिए यह पुण्य कार्य इस वर्ष सार्वजनिक स्थान की बजाय कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में किया। जिले के 251 कार्यकर्ताओं ने अपने शहर, कस्बे, गांव व ढाणी स्थित अपने घरों में परिंडे लगाए। परिंडों के पास अनाज भी रखा ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को भोजन-पानी दोनों आसानी से उपलब्ध हो सके। जिलाध्यक्ष संदीप जांगिड़ ने कहा कि समस्त देशवासी प्रतिदिन एक रोटी या गुड़ अपने घर के आगे आने वाले बेसहारा पशुओं को अवश्य दें। इस मौके पर संगठन की पदाधिकारी समाजसेवी रेखा राजोतिया, संघ के जिला संयोजक राकेश जांगिड़, उपाध्यक्ष अशोक जांगिड़, तहसील संयोजक तेज प्रकाश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष पुनीत जांगिड़, विनोद तारानगर, सचिन जांगिड़ सरदारशहर, कृष्ण कुमार जांगिड़ सादुलपुर, सुरेंद्र जांगिड़ रतनगढ़ सहित सभी तहसील अध्यक्षों व मातृशक्ति ने अपना योगदान दिया।