शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को सौपा चैक
झुंझुनू, कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भामाशाहों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेरणा से राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा) के संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपनी एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करते हुए राजस्थान में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। ओमप्रकाश सारस्वत बीकानेर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक ने 45177.00, महावीर सिंह पूनिया चुरू सेवानिवृत संयुक्त निदेशक ने 43123.00, डॉक्टर महेंद्र चौधरी गंगानगर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक ने 41951.00, रेखा राम खीचड़ सीकर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने 48106.00, मांगेलाल बुडानिया झुंझुनूं हाल जयपुर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने 33959.00 तथा राजवीर सिंह गिल गंगानगर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने 38902.00 रुपये की राशि (एक एक माह की पेंशन) मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को 251218.00 (दो लाख इक्यावन हजार दो सौ अठारह रुपये )का चैक सौंपते हुए इन शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि आपके नेतृत्व में राजस्थान का शिक्षक समुदाय जब तन मन धन से इस महामारी का मुकाबला करने में जुटा हुआ है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी यथासंभव मदद करें। झुंझुनू से सीडीओ घनश्याम दत्त जाट,डीईओ पितराम सिंह काला व अमर सिंह पचार, एडीओ कमलेश तेतरवाल सहित रेसा सदस्यों व शिक्षा अधिकारियों ने अपने इन अग्रजों को बधाई प्रेषित करते हुए इस पहल को सबके लिए अनुकरणीय बताया है।