ताजा खबरसीकर

विशेष टंकण परीक्षा आयोजित करने हेतु जिला कलक्टर को ज्ञापन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार

सीकर, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के सीकर जिला अध्यक्ष सतीष कुुमार सैन के नेतृत्व में मंत्रालयिक प्रतिनिधियों ने कार्मिक विभाग, राजस्थान के परिपत्र दिनांक 06.12.2019 के अनुसरण में मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति नियम, 1996 के अंतगर्त दिनांक 31.12.2016 से पूर्व नियुक्त कर्मिकों को टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 30 जून 2020 तक दो बार विषेष टंकण परीक्षायें आयोजित किये जाने हेतु जिला कलक्टर सीकर को ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि परिपत्र में वर्णित निर्देशानुसार ऐसे कार्मिकों को दो अतिरिक्त अवसर प्रदान करते हुये वर्तमान में निर्धारित टंकण गति अंग्रेजी भाषा 28 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी भाषा में 24 शब्द प्रति मिनट मे एक बारीय शिथिलन देकर अंग्रेजी भाषा में 20 शब्द प्रति मिनट एवं हिन्दी भाषा में 16 शब्द प्रति मिनट किया गया है जिससे कि ऐसे वंचित सभी कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इन्हें समस्त वित्तिय व अन्य सभी परिलाभ देकर प्रभावित पक्ष की समस्या को दूर किया जा सके । इस दौरान बजरंग लाल जांगिड़, सुरेन्द्र कुमार सैनी, सचिन माथुर, जैनेन्द्र मील, भुवनेश कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह पंवार, सोहनलाल कालेर, बिहारीलाल, सरोज देवी, रतनलाल मौर्य, चन्द्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button