झुंझुनूताजा खबर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कालेज में

बगड, ज्योति माहेष्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित कृश्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज, बगड. में आज को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान मेें अध्ययनरत छात्र- छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन कर समाज को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। संस्थान के प्राचार्य विवेक कौशिक ने इस दिवस के आयोजन की महता के बारे में बताया एंव प्रशिक्षणार्थियों को समाज के प्रति फार्मासिस्ट के कर्तव्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए फार्मसी के उत्थान मेें योगदान देने की सीख दी। फार्मासिस्टों ने इस अवसर पर अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। संस्थान से सफल विद्यार्थियों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा प्रदत्त उपाधियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएफओ विकास खटोड, प्राचार्य एसएमटीआइ कुम्भाराम, प्राचार्य बीआइटीओटी सतवीर कड़वासरा एवं सभी स्टाफ सदस्यो ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस दिवस की शुभ कामनायें प्रदान की एंव समाज में जागरूकता लाने के लिए फार्मासिस्टो को प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button