चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

राजोता की संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में

झुंझुनू , जिले में खेतड़ी के राजोता में स्थित संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस दौरान फार्मेसी के बढ़ते अवसरों पर जिले खेतड़ी के राजोता स्थित संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मेसी दिवस पर आज बुधवार को संस्था निदेशक डॉ अमित कुमार मेहरडा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों और प्राचार्य के मध्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के उप प्राचार्य दिवाकर दादरवाल ने विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में मार्गदर्शित करते हुए कहा कि विश्व में फार्मेसी के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने की कोशिश की जा रही है। विश्व में बढ़ते फार्मेसी के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि फार्मेसी किया हुआ कोई भी विद्यार्थी बेरोजगार नहीं रहेगा क्योंकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल जागरूक नहीं है इस कारण फार्मेसिस्ट का महत्व समाज में और अधिक बढ़ जाता है। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। तथा मंच का संचालन मोहित सक्सेना ने किया। इस मौके पर पन्नालाल, विवेक शर्मा, संदीप सैनी, मनोज, प्रदीप, हेमंत, लक्ष्मी, नरेंद्र, इंद्राज सैनी, महेंद्र, आशीष सैनी सहित कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button