झुंझुनूताजा खबर

झुुंझुनूं जिले के प्रभारी सचिव भानू प्रकाश ऎटरू का दौरा

कानून व्यवस्था और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की

झुुंझुनूं, जिले के प्रभारी सचिव भानू प्रकाश ऎटरू गुरूवार को जिले के दौरे पर रहे। ऎटरू ने कलेक्ट्रेट सभागर में कानुन व्यवस्था और विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में जिले स्तरीय अधिकारीयो की बैठक ली बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऎटरू ने कहा कि प्रशासन जिले में उदयपुर में हुइ घटना के मध्य नजर सतर्क रहे । बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने जिल में कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना नही हुई है । जिला साम्प्रदायिक सौहाद्र्र का प्रतीक रहा है । इसके बाद प्रभारी सचिव भानू प्रकाश ऎटरू ने जलदाय विभाग के एसई हरिराम कडवासरा से जिले में पेयजल व्यवस्था व एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता मुमताज अली से बिजली व्यवस्था आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तथा मौसमी बीमारियों के बारें में जानकारी ली। ऎटरू ने कहा कि आगामी मानसून देखते हुए बाढ़ और मौसमी बीमारियो से बचाव के लिए व्यापक प्रबंधन किए जाएं। उन्होने डीएसओ कपिल झाझडिया से रसद विभाग , श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा से श्रम विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन ,जिला रोजगार अधिकारी दयानन्द यादव से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में डीएफओ आर के हुड्डा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड,़ महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सहकारी समितियो के डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button