चुरूताजा खबरशिक्षा

सतर्कता एवं सजगता से संपन्न कराएं पीटीईटी परीक्षा

परीक्षा केन्द्राें के केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग मिटिंग

चूरू, पीटीईटी परीक्षा 2022 को लेकर गुरुवार सवेरे चूरू तहसील के सभी परीक्षा केन्द्राें के केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग मिटिंग राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू के सभागार में आयोजित की गई। लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा 3 जुलाई, 2022 को आयोजित होगी। इसमें से 21 परीक्षा केन्द्र चूरू मुख्यालय, 14 परीक्षा केन्द्र सरदारशहर एवं 11 परीक्षा केन्द्र रतनगढ तहसील मुख्यालय पर बनाये गये हैं। ब्रीफिंग सत्र में पीटीईटी-2022 के जिला समन्वयक दिलीप सिंह पूनियां ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जारी सभी दिशा-निदेशों के बारे में उपस्थित सभी केन्द्रोधीक्षकों एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को विस्तार से अवगत करवाया तथा पीटीईटी-2022 के सफल संचालन हेतु अब तक जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, चूरू के द्वारा की गई समस्त व्यवस्थाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुए पीटीईटी परीक्षा संपादित करवाएं। उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित आगामी तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की। चूरू तहसील के सभी परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा सामग्री सम्बन्धित केन्द्राधीक्षकों को वितरित की गई।

परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर उड़नदस्ते गठित किये गये हैं तथा जिला समन्वयक द्वारा भी 8 उड़नदस्ते 4-4 सदस्यीय गठित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, चूरू द्वारा निजी परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, आन्तरिक उड़नदस्ता एवं 50 प्रतिशत वीक्षक लगाये गए हैं। अन्य राजकीय स्कूल व महाविद्यालय में जहां भी वीक्षकों की आवश्यकता है, वहां सीबीईओ चूरू द्वारा भी वीक्षकों को नियुक्त किया गया है। पीटीईटी-2022 के प्रश्न-पत्र जिला मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं तथा जिला कोषागार, चूरू में मिलान कर कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्र पहुंचाने के लिए एवं परीक्षा उपरान्त परीक्षा सामग्री राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में स्थापित संग्रहण केन्द्र में जमा करवाने हेतु 11 पेपर कॉर्डिनेटर दल गठित किये गये हैं। सत्र के अन्त में पीटीईटी-2022 के अतिरिक्त जिला समन्वयक डॉ. सुमेर सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा परीक्षा के सफल संचालन हेतु निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button