स्वर्गीय प्रीतम देवंदा मेमोरियल के तत्वावधान में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] बेनिया का बास में स्वर्गीय प्रीतम देवंदा मेमोरियल के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आयोजकर्ता नवयुवक मंडल बेनिया का बास के कार्यकर्ता ने बताया कि स्वर्गीय प्रीतम देवंदा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नेमसिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि राजकुमार परसवाल अमानीपुरा द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथियों में मारोठ सहकारी समिति अध्यक्ष सुभाष किलडोलियां, जितेंद्र सिंह मंढा, राउमावि मंढा के प्रधानाचार्य लक्ष्मणराम जाट रहे। महेश सिहोटा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का रामुराम देवन्दा ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जायेगी। द्वितीय विजेता को 5100 रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी, तृतीय विजेता को 2100 रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी एवं चौथे विजेता को 1100 रुपये नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच पिपराली व कानपुरा के बीच खेला गया जिसमें पिपराली विजेता रही। इस मौके पर दुलीचन्द देवंदा, शिवपाल सामोता, लालचंद सिहोटा, मोहनलाल सिहोटा, भागीरथमल भंवरियां, नारायण बरवड़, मनमोहन लावट, मुकेश देवंदा, वीरेंद्र स्वामी, ताराचंद बागड़ी एवं डीसी देवंदा सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।