झुंझुनू, नौरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्व. श्री नौरंगराम ढूकिया की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान कैम्पस में श्रद्वाजंलि सभा का आयोजन किया गया। संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि स्व. श्री नौरंगराम ढूकिया का शिक्षा के प्रति गहरा झुकाव था इसलिए शिक्षा को बढावा देने के लिए कई शिक्षण संस्थानों की शुरूवात की गई व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्टाफ व छात्र/छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया।
संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सहेत के लिए अच्छी है इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। रक्त संग्रह जीवन रक्षा ब्लड सेन्टर झुन्झुनू द्वारा किया गया। इस अवसर जाकिर अली, शहबाज, अमन, सूचित शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।