झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वयंसेविकाओं ने गोद लिए गए गाँव में किया श्रमदान

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन गोद लिए हुए गांव में साफ-सफाई के साथ-साथ जागरूकता का कार्य किया गया। प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं ने गणपति नगर, झुंझुनूं की तथा द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाओं ने सीतसर गाँव, झुंझुनूं में साफ-सफाई कर श्रमदान किया एवं साथ ही गांव वालों को साफ-सफाई, मौसमी बीमारियों एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि स्वस्थ जीवन का आधार है। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके ही अनेक बीमारियों से बचाया जा सकता है। महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश ने मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहने के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी, मधु कुल्हरी एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button