सीकर, बाजोर फाउण्डेशन सीकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान के लिए गारंटी ‘‘भ्रष्टाचार और माफिया राज का अंत करेंगे – राज्य में पारदर्शी सरकार स्थापित करेंगे’’ की सराहना की है। बाजोर फाउण्डेशन के अध्यक्ष मोहन बाजोर ने बताया कि नव मनोनीत मुख्यमंत्री को बधाई पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में भ्रष्टाचार और माफिया राज का अंत करने की गारंटी की सराहना की है एवं राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए कारगार कदम बताया है। बाजोर ने पत्र में लिखा की सूचना अधिकार अधिनियम को लागू करने वाला राजस्थान प्रथम राज्य है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आरटीआई कानून लागू किया गया लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात है।
मोहन बाजोर ने आरटीआई कानून को सख्ती से लागू करने के लिए छः सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें प्रत्येक विभाग के जन सूचना अधिकारियों की सूची मय नाम, पद व सम्पर्क नम्बर सहित विभाग कार्यालय के बाहर चस्पा करने, तीस दिवस की अवधी में सूचना नहीं देने पर कानूनी कार्यवाही करने, प्रतिदिन का कार्य आॅनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने, अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्त करने सहित छः सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री एवं प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रषित की है।