रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पंचायत समिति सभागार में सोमवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत वोट बारात निकाली गई। एसडीएम अमितकुमार वर्मा, स्वीप प्रभारी जगदीश व्यास ने पंचायत समिति से वोट बारात को रवाना किया। वोट बारात पुलिया संख्या चार से होती हुई अशोक स्तंभ, घंटाघर से गढ़ परिसर पहुंची, जहां पर समापन हुआ। वोट बारात में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान 19 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सीबीईओ भंवरलाल डूडी, सहायक विकास अधिकारी संजय भोजक, कंचन शर्मा, लालचंद, पूनम सैन, अनिल पारीक, धनराज, हरीश सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं गांव बुधवाली, आलसर, प्रेमनगर, भोजासर में भी वोट बारात का आयोजन किया गया।