चुरूताजा खबर

सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत मतदान सोमवार को, 295 केंद्रों पर होगा मतदान

बूथ पर पहुंचे मतदान दल, सुनिश्चित की तैयारियां

चूरू, सरदाशहर विधानसभा के सोमवार को होने मतदान के लिए रविवार को मतदान दलों ने अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। सरदारशहर विधानसभा के सभी 295 बूथों पर सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सरदारशहर के सेठ बुधमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर उन्हें ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य सामग्री देकर रवाना किया गया। इस दौरान मतदान दलों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी एकदम निष्पक्ष रहकर सतर्कता, सजगता एवं सावधानी के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और समयबद्ध ढंग से संपूर्ण प्रक्रियाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण मतदान हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान सबसे मुख्य कार्य है। इसलिए मतदान दलों की भूमिका भी सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है। कार्मिक अपने दायित्वों को ठीक से समझ­ें और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाएं।

इस दौरान मतदान दलों को मॉक पोल, ईवीएम तैयार करने, मतदान प्रक्रिया, चुनाव अधिकारियों के कार्य एवं कर्तव्य, सूचना संप्रेषण और ईवीएम संग्रहण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कंट्रोल मशीन, वोटिंग मशीन, वीवीपैट का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया एवं अभ्यास करवाया गया। निर्वाचन विभाग राजस्थान से प्रशिक्षण प्रभारी रेणु पूनिया ने भी मतदान दलों को ट्रेनिंग दी तथा व्यवस्थाआ की सराहना की। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के राकेश सैनी, रिटर्निंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर डॉ जेबी खान सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माईक्रो ऑब्जर्वर, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, वीडियोग्राफर आदि मौजूद रहे।

मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस

विधानसभा उपचुनाव 2022 के मध्येनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर एवं इस निर्वाचन क्षेत्र की सीमा के 3 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में मतदान समाप्ति पर पूरे होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस सम्बंध में आबकारी विभाग की से जारी आदेशानुसार 3 दिसंबर को सायं 5 बजे से 5 दिसंबर को मतदान समाप्ति यानि सायंकाल 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। मतगणना दिवस 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में सायं 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। पुनःमतदान की स्थिति में मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को पुनः मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्र में सायं 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा।

संबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश

विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि पुनर्मतदान की स्थिति में संबंधित मतदान क्षेत्र में पुनर्मतदान की तिथि को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

वोटर आईडी नहीं होने की स्थिति में पहचान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित

विधानसभा उप चुनाव के दौरान मतदान स्थल पर अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता द्वारा अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं प्रस्तुत किए जा सकने की स्थिति में उसके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मतदाता द्वारा फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने की स्थिति में पहचान साबित करने के लिए 12 अन्य दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य या लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों या विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूआईडी) कार्ड शामिल हैं। प्रवासी निर्वाचकों को केवल उनके मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगा।

781 ने घर बैठे दिया वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सरदारशहर उप चुनाव के लिए 797 दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से 781 लोगों ने घर बैठे मतदान किया। उन्होंने बताया कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा में कुल 289843 मतदाता हैं, जिनमें 152766 पुरुष तथा 137077 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 498 सर्विस वोटर्स हैं, जिनमें से 488 पुरुष तथा 10 महिला मतदाता हैं।

Related Articles

Back to top button