चुरूताजा खबरशिक्षा

संस्था प्रधानों ने साझा किए नवाचार

मुख्य ब्लॉॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर सेे

चूरू, राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य ब्लॉॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर सेे तीन दिवसीय लैंगिक समता एवं समावेशी शिक्षा शिविर का समापन रविवार को हुआ।शिविर में संदर्भ शिक्षकों द्वारा चूरू ब्लॉक के संस्था प्रधानों को बालिकाओं के स्वास्थ्य, अध्यापिका मंच आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी एसीबीईओ खालिद तुगलक ने संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण से प्राप्त उपलिब्धयों को विद्यालय में अपनाने का आह्वान किया। मुख्य संदर्भ व्यक्ति ज्योति मंगलहारा ने कैरियर निर्माण में शिक्षा की भूमिका को लेकर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जरीना बानो, एकता चौधरी, सुनिता सैनी, जयपाल बुडानिया, रूपचंद शर्मा, मुकेश कुमार आदि संदर्भ व्यक्तियों ने भी संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण दिया। चूरू ब्लॉक के संस्था प्रधानों में सज्जन सिंह सैनी, राजेन्द्र प्रसाद, राजकुमार शर्मा, चंद्रकला आदि ने बालिका सुरक्षा व उनकी शिक्षा प्रबंधन के लिए अपनाए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button